Hp प्रिंटर में पेपर जाम और e5 की समस्या समाधान।

Hp प्रिंटर में पेपर जाम और पेपर क्रैक e5 error की समस्या और आई का एरर दिखाई देता है तो आपको समझ लेना चाहिए कि आपका प्रिंटर के अंदर कचरा या धूल मिट्टी चला गया है इसी कारण से अधिकतर पेपर जाम की प्रॉब्लम होती है अधिकतर केस में कभी कबार यदि पेज चलते समय वह ग्राइंडर में पास जाता है तो इससे भी पेपर जाम की समस्या होने लगती है आईए जानते हैं प्रिंटर की धूल मिट्टी की सफाई केसै करें और इस समस्या का समाधान हम कैसे स्टेप बाय स्टेप करें

जब भी आपके hp प्रिंटर में पेपर जाम की समस्या होने लगती है आपको सर्वप्रथम सूती रुई लेना चाहिए और इसको जहां-जहां पर भी पेपर प्रिंट होने के लिए जाता है है चित्र अनुसार आपको रोलर की अच्छे से सफाई करनी होती है इसके अलावा इसके दाते वाले चाक्के की भी अच्छे से सफाई करनी होती है इसके अलावा इसके साइड में लगे सेंसर को खोलकर आपको इसे भी अच्छे से साफ करना होता है सेंसर के बाद आपको रोलिंग पट्टी रोलर इत्यादि जहां-जहां पर भी पेपर होकर गुजरता है उसे जगह पर आपको अच्छे से सफाई करनी होती है इसके अलावा प्रिंटर को नीचे की तरफ से खोलकर इस ढक्कन में भारी कचरे को भी निकलना होता है इस तरह से आप पेपर जाम की समस्या से का निपटान कर सकते हैं और आसानी से अपने प्रिंटर को चला सकते हैं। 

HP प्रिंटर 319 की E4 त्रुटि और E3 त्रुटि को कैसे ठीक करें

यदि आपके प्रिंटर में पेपर प्रिंट करते समय पास जाता है तो उसे भी आपको अच्छे से देखना होता है ताकि कोई पेपर का टुकड़ा प्रिंट के अंदर ना फंसा रह जाए यदि ऐसा होता है तो आपके प्रिंट में A5 का एरर और पेपर जाम की समस्या बनी रहेगी इसलिए यहां ध्यान देना बहुत आवश्यक है। 

इसके अलावा यदि आपके प्रिंटर्स के कोई पार्ट्स टूट गए हैं या पार्ट्स खराब हो चुके हैं तो आपको इसके रिपेयरिंग शॉपिंग सेंटर पर ले जाने की आवश्यकता होती है वहां इसे अच्छे से देखकर रिपेयर कर सकते हैं। 

Follow us on Facebook

Leave a Reply

Scroll to Top